UP BOARD Scrutiny Form 2023 Online: फार्म जारी‚ करे आवेदन

UP BOARD Scrutiny Form 2023 माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने बोर्ड परीक्षा की स्क्रूटनी फार्म के लिए रजिश्ट्रेशन लिंक जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश बोर्ड के जिन परीक्षार्थी को UP Board Result 2023 से असंतुष्ट विद्यार्थी‚ अंक सुधार या विषय पुनर्मूल्यांकन‚ त्रुटि सुधार के लिए परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर 19 मई तक अपने UP BOARD Scrutiny Form 2023 को भ्ररकर सबमिट कर सकते है। UP BOARD 10th 12th Scrutiny Form 2023 सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है जिसे ध्यान से पढते हुए आसानी से आप आवेदन कर सकते है।

UPMSP 10th 12th Scrutiny Form

आपको बता दे कि हाल ही में उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10th‚ 12th का रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 को घोषित किया है। असंतुष्ट परीक्षार्थीयो यूपी बोर्ड कक्षा 10वी या 12वी परीक्षा के जिस विषय मे UP BOARD Scrutiny Form भरते है उस विषय की कापी को उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा दोबारा चेक किया जायेगा और संशोधित परिणाम जारी किया जायेगा जिसको परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर चेक कर सकेंगें।

UP BOARD 10th 12th Scrutiny Form 2023 Details

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा स्क्रूटनी फार्म आनलाइन लिंक

संगठन का नाम माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश
परीक्षा का नामयूपी बोर्ड 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा
परीक्षा वर्ष 2023
रिजल्ट तिथि25 अप्रैल
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा स्क्रूटनी फार्म अंतिम तिथि19 मई 2023
अधिकारिक वेबसाइट   ummsp.edu.in

How to Apply UP BOARD Scrutiny Form 2023 Online

यूपी बोर्ड स्क्रूटनी फार्म आवेदन कैसे करें

  • यूपी बोर्ड कक्षा 10th व 12th स्क्रूटनी आनलाइन फार्म परीक्षार्थी 19 मई तक आनलाइन भरकर मूल चालान पत्र को हार्ड कापी के साथ सत्यापन के लिए निर्धारित पते पर भेज सकते है। आनलाइन फार्म भरने के लिए निम्न चरणो का पालन करियेः–
  • सर्वप्रथम परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट या नीचे दिये गये लिंक को क्लिक करें।
  • वेबसाइट पर UP BOARD Scrutiny Online Form सर्च करें।
  • उसके बाद “यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा स्क्रूटनी फार्म”  या “यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा स्क्रूटनी फार्म” लिंक को क्लिक करें।
  • अपनी सही जानकारी भरें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • शुल्क का भुगतान निर्धरित माध्यम से करें।
  • आवेदन फार्म एवं चालान की प्रिंट आउट करने के पश्चात विभाग द्वारा निर्धारित पते पर पंजीकृत डाक के माध्यम से 19 मई 2023 तक भेज सकते है।

UP BOARD Scrutiny Form Importent Links | महत्वपूर्ण लिंक

यूपी बोर्ड स्क्रूटनी आनलाइन फार्मचालान फार्म डाउनलोड
Official Websiteयूपी बोर्ड स्क्रूटनी रिजल्ट
हाई स्कूल रिजल्टइण्टरमीडिएट रिजल्ट

UP BOARD Scrutiny Form Frequently Asked Questions (FAQ)

  • Q1- UP Board 10th, 12th Result 2023 LIVE – कंपार्टमेंट परीक्षा किसके लिए होगी?
    • यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। हालांकि, इससे कम नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए जून में कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, इसका रिजल्ट जुलाई में जारी किया जाएगा।
  • Q2- यूपी बोर्ड स्क्रूटनी फार्म आनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि क्या है।
    • यूपी बोर्ड परीक्षा स्क्रूटनी फार्म आनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 19 मई‚ 2023 है।
  • Q3- यूपी बोर्ड स्क्रूटनी फार्म के लिए फीस क्या है।
    • यूपी बोर्ड स्क्रूटनी फार्म के लिए फीस 500/- रूपये प्रति पेपर निर्धारित है।
  • Q4- यूपी बोर्ड स्क्रूटनी फार्म लिंक क्या है।
    • यूपी बोर्ड स्क्रूटनी फार्म लिंक results.upmsp.edu.in है।
  • Q5- UP High School Result परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या की संख्या क्या है?
    • हाईस्कूल में कुल छात्रों की संख्या- 31,16,487 व इंटरमीडिएट में कुल छात्रों की संख्या- 27,69,258 है। इस प्रकार इस बार बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की कुल संख्या- 58,85,745 है।
  • Q6- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?
    • results.upmsp.edu.in
    • upresults.nic.in
  • Q7- UP Board 10th, 12th Result Date क्या है?
    • यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 जारी किया गया है।
  • Q8-  कब मिलेगी यूपी बोर्ड मार्कशीट?
    • यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, ओरिजनल मार्कशीट के लिए कुछ दिन का इंतजार करना होगी क्योंकि स्टूडेंट्स को यह संबंधित स्कूल से वितरित की जाएगी।
UP BOARD Scrutiny Form 2023 Online

यह भी पढें

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment