Latest Current Affairs Quiz Fab 02 Pdf Download

Current Affairs Quiz Fab 02, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz Fab 02, 2024

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 2 फरवरी 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Current Affairs Quiz Fab 02, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1– राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 37 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला 2024 का उद्घाटन कहां किया जायेगा?

(A). उत्तर प्रदेश

(B). हरियाणा

(C). नई दिल्ली

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). हरियाणा

व्याख्या : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 37 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला 2024 का उद्घाटन फरीदाबाद‚ हरियाणा में किया जायेगा।

  • इस मेले में हस्तशिल्प‚ हथकरघा और भारत की सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित किया जाएगा।
  • मेले में लगभग 50 देश हिस्सा लेंगे।
  • यह मेला 2 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक खुला रहेगा।

प्रश्न 2– वर्ष 2024 में कितने लोगों को कीर्ति चक्र प्रदान किया जाएगा?

(A). 4

(B). 5

(C). 6

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). 6

व्याख्या : वर्ष 2024 मे 6 कीर्ति चक्र और 16 शौर्य चक्र सहित 80 वीरता पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

कीर्ति चक्र विजेता 2024-

  • कैप्टन अंशुमान सिंह
  • हवलदर अब्दुल माजिद
  • सिपाही पवन कुमार
  • मेजर दीपेंद्र विक्रम बस्नेत
  • मेजर दिग्विजय सिंह रावत
  • हवलदार पवन कुमार यादव

प्रश्न 3– ‘भारत गतिशीलता वैश्विक प्रदर्शनी 2024′ कहां आयोजित की जा रही है?

(A). उत्तर प्रदेश

(B). नई दिल्ली

(C). जम्मू कश्मीर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). नई दिल्ली

व्याख्या :

भारत गतिशीलता वैश्विक प्रदर्शनी 2024:

  • आयोजन– भारत मंडपम‚ नई दिल्ली
  • दिनांक 02 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नईदिल्ली के भारत मंडपम में भारत गतिशीलता वैश्विक प्रदर्शनी -2024 को संबोंधित करेंगे।
  • प्रदर्शनी में 50 से अधिक देशों के 800 से अधिक प्रदर्शकों के साथ‚ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकीयो‚टिकाऊ समाधानों और गतिशीलत में सफलताओं पर प्रकाश डाला जाएगा।
  • प्रदर्शनी मे भारत की सम्पूर्ण गतिशीलता और ऑटोमोटिव मूल्य श्रृंखला क्षमताओं को प्रदर्शित किया जाएगा।

 

प्रश्न 4– हाल ही में झारखंड के सीएम पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

(A). हेमंत सोरेन

(B). कल्पना सोरेल

(C). चंपई सोरेन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). चंपई सोरेन

व्याख्या :

झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन आज झारखंड के नए मुख्यमंत्री पर की शपथ ग्रहण करेंगें।

राज्यपल सीपी राधाकृष्णन ने कल शाम श्री चंपई सोरेन को शपथ लेने के के लिए आमंत्रित किया है।

मनी लन्ड्रिंग मामले मे प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के बाद बुधवार रात मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेल झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल के नए नेता बने।

वर्तमान मे 43 विधायक चंपई सोरेन का समर्थन कर रहे है।

प्रश्न 5– हाल ही मेंसनातन शिरोमणिकी उपाधि से किसे सम्मानित किया गया?

(A). योगी आदित्यनाथ

(B). नीतिश कुमार

(C). नरेंद्र मोदी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). नरेंद्र मोदी

व्याख्या :

अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपरांत अखिल भारतीय अखाडा परिषद् ने पीएम नरेंद्र मोदी को ने नागरिक अभिनन्दन करके उन्हें सनातन शिरोमणि की उपाधि से सम्मानित किया है।

प्रश्न 6– ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल केभ्रष्टाचार धारणा सूचकांक–2023′ में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

(A). 92वां

(B). 93वां

(C). 94वां

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). 93वां

व्याख्या :

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल केभ्रष्टाचार धारणा सूचकांक–2023′ :-

  • भारत का स्थान– 93
  • शीर्ष स्थान– डेनमार्क अपनी ‘अच्छी तरह से काम करने वाली न्याय प्रणालियों’ के कारण‚ 90 स्कोर के साथ लगातार छठे वर्ष सूचकांक में शीर्ष पर है।
  • सबसे निचला स्थान– सोमालिया
  • अन्य देश के स्थान– वेनेजुएला (13)‚ सीरिया (13)‚ दक्षिण सूडान (13)‚ यमन (16)‚ अफगानिस्तान (20)‚ म्यांमार (20)‚ चीन (42)‚ जापान (73) बांग्लादेश (24) पाकिस्तान (29)‚ श्रीलंका (34)

प्रश्न 7– हाल ही में किसने पहला अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिताब जीता है?

(A).चिराग शेट्टी

(B). रोहन बोपन्ना

(C). श्रीजा अकुला

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). श्रीजा अकुला

व्याख्या : भारत की दो बार की नेशनल चैंपियन श्रीजा अकुला WTT फीडर कॉपर्स क्रिस्टी मे विजेता बनीं।

ये उनके करियर का पहला इंटरनेशनल खिताब है।

प्रश्न 8– हाल ही में सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर किस देश के 17वें राजा नियुक्त हुए है?

(A). मलेशिया

(B). कुवैत

(C). मिस्त्र

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). मलेशिया

व्याख्या :

मलेशिया के दक्षिणी जाहोर राज्य के सुल्तान‚ इब्राहिम इस्कंदर ने 31 जनवरी‚ 2024 को मलेशिया के कुआलालंपुर के नेशनल पैलेस में मलेशिया के 17वें राजा के रूप मे शपथ ग्रहण की है।

मलेशिया में राजतंत्र की एक अनोखा चक्रीय स्वरूप प्रचलित है‚जिसमें देश के 9 शाही परिवारों के मुखिया बारी–बारी से 5 साल के शासनकाल के लिए राजा बनते है।

प्रश्न 9– ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के पुरूष सिंगल्स मे किसने अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता है?

(A). राफेल नडाल (स्पेन)

(B). जेनिक सिनर (इटली)

(C). कार्लोस अल्कराज (स्पेन)

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). जेनिक सिनर (इटली)

व्याख्या :

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के पुरूष सिंगल्स मे जेनिक सिनर (इटली) अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता।

प्रश्न 10– भारतीय सेना के लिए मोबाइल ब्रिज सिस्टमसर्वत्रकिसने लांच किया है?

(A). ISRO

(B). Indian Army

(C). DRDO

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). DRDO

व्याख्या :

DRDO ने आर्मामेंट एंड कॉम्बैट इंजीनियरिंग सिस्टम द्वारा “सर्वत्र” एक मल्टीस्पैन मोबाइल ब्रिज सिस्टम बनाया गया है।

सर्वत्र भारतीय सेना के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करते हुए ब्रिज समाधानों में नवाचार का प्रतीक है।

Join Telegram Channel>>Click Here
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Daily Current Affairs Quiz Hindi

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz Fab 02, 2024
Current Affairs Quiz Fab 02, 2024

FAQs – Current Affairs Quiz Fab 02, 2024

Current Affairs Quiz Fab 02, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz Fab 02, 2024 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment