UP Police Computer Operator Exam Date 2024

UP Police Computer Operator Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) द्वारा यूपी पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर के 930 पद व प्रोग्रामर के 55 पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु आवेदको के लिए एक नया अवसर UPP Computer Operator Programmer Bharti 2024 के रूप मे रिक्त कुल 985 पदो पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2024 से शुरू हो गया है जिसमे 28 जनवरी 2024 (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि) तक आवेदन कर सकते है तथा

योग्य उम्मीदवार UP Police Computer Operator Vacancy 2024 भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी शैक्षिक योग्यता‚ आयु सीमा‚ आवेदन शुल्क और आवेदन से जुडी पूरी जानकारी नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या Content है?

लेख के अन्तिम चरण में हम‚ उम्मीदवारो की सुविधा के लिए यूपी पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर 2024 भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित जरूरी क्विक लिंक प्रदान करेंगे। कृपया आनलाइन आवेदन से पूर्व नीचे दिए गए निर्देशो का ध्यानपूर्वक पढ़कर आनलाइन फार्म के लिए आवेदन करें

यूपी पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामUP Police Computer Operator Recruitment 2024
भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB)
पद का नामयूपी पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर (ग्रेड–II)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन प्रारम्भ की तारीख7 जनवरी‚ 2024
पदों की संख्या985 पद
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा‚ शारीरिक परीक्षा‚ मेडिकल आदि।
श्रेणीLatest Jobs
अधिकारिक वेबसाइटhttps://uppbpb.gov.in

Importent Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की शुरूआत07-01-2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख़28 जनवरी‚ 2024
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आखिरी तिथि28 जनवरी‚ 2024
परीक्षा तिथिअघोषित
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से पहले

UPP Computer Operator 2024 Registration Fees

सभी उम्मीदवारों हेतु400/- रूपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

UP Police Computer Operator Age Limit (01/07/2023)

AgeComputer OperatorProgrammer Grade-II
न्यूनतम आयु18 वर्ष21 वर्ष
अधिकतम आयु28 वर्ष30 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

UP Police Computer Operator Bharti का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
यूपीपी कम्प्यूटर ऑपरेटर930 पद
यूपीपी प्रोग्रामर ग्रेड–II55 पद
कुल पद985 पद

UP Police Computer Operator & Programmer योग्यता विवरण

पद का नामयोग्यता
यूपीपी कम्प्यूटर ऑपरेटरकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में भौतिक विज्ञान और गणित के साथ उत्तीर्ण हो तथा ओ लेवल या समकक्ष।
यूपीपी प्रोग्रामर ग्रेड–IIकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्‍यालय से किसी भी वर्ग मे स्नातक की डिग्री। NIELIT “A” लेवल उत्तीर्ण या कम्प्यूअर साइंस या आईटी या इलेक्ट्रॉनिक्स या पीजीडीसीए से बी०एससी की डिग्री होनी चाहिए।
अधिमान योग्यतानीचे देखे

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास निम्नलिखित अधिमान (Preference) योग्यता होना चाहिए–

  • केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं कम्प्यूटर नेटवर्किंग का पाठ्यक्रम मे उत्तीर्ण हो या
  • प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि तक की सेवा की हो या
  • NCC “B” Certificate होना चाहिए आदि।

इसके अलावा योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारियों के लिए आप यूपी पुलिस कम्प्यूटर आपरेटर योग्यता आर्टिकल पढ़ सकते हैं या आप आधिकारिक अधिसूचना के जरिये इसकी जानकारी ले सकते हैं।

वर्गानुसार भर्ती विवरण

श्रेणी / पद का नामयूपीपी कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड– Aयूपीपी प्रोग्रामर ग्रेड–II
जनरल381 पद24 पद
ईडब्ल्यूएस91 पद05 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग249 पद14 पद
अनुसूचित जाति193 पद11 पद
अनुसूचित जनजाति16 पद01 पद
कुल930 पद55 पद

यूपी पुलिस कम्प्यूटर आपरेटर चयन–प्रक्रिया | Selection Process

यूपी पुलिस कांस्टेबल चयन–प्रक्रिया निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुसरण किया जाता है–

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होती है
  • इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)‚
  • कम्प्यूटर टाइप व आशुलिपि परीक्षा‚
  • मेडिकल टेस्ट और
  • अंतिम में दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है।

यूपी पुलिस कम्प्यूटर आपरेटर भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

यूपी पुलिस भर्ती में आवेदन से पहले उम्मीदवारों को निम्नलिखित बातों को ध्यान रखना चाहिए तथा उनका पालन भी करना चाहिए–

  • उम्मीदवार को यूपी पुलिस एसआई एएसआई नोटीफिकेशन को पूरी तरह से पढ लेना चाहिए तथा इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  • उममीदवार को यूपी पुलिए परीक्षा पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिएं
  • यूपी पुलिस परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवारों को यूपी परीक्षा हेतु बेस्ट बुक के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
  • आनलाइन आवेदन से करने से पहले उम्मीदवार यूपी पुलिस योग्यता के बारे में पूरी जानकारी रखें और फिर आवेदन करेंं
  • इसके अलावा उम्मीदवार आनलाइन शुरू होने पर जितना जल्दी हो सके आवेदन करने की कोशिश करें।

UP Police Computer Operator Recruitment 2024 से जुड़े महत्वपूर्ण लेख

1UP Police Computer Operator Recruitment से महत्वपूर्ण जानकारी
2UP Police SI सिलेबस
3UP Police SI ASI परीक्षा पैटर्न

UP Police Computer Operator Recruitment Online आवेदन कैसे करें

हमारे सभी युवा व पाठक जो कि इस भर्ती के लिए योग्य ओर इच्छुक हैं‚ वे निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं–

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें‚ जिसका डायरेक्ट लिंक तालिका में मौजूद है।
  • आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट‚ पहचान पत्र‚ पता विवरण‚ अपनी फोटो‚ हस्ताक्षर‚ आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
  • उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गये ऑनलाइन आवेदन करें लिंंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अब रजिस्ट्रेशन करें तथा प्राप्त पासवर्ड और आईडी से लॉगिन कर‚ आवेदन हेतु मांगी गई जानकारी दें।
  • इसके बाद अब आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगी‚ इस आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं‚ लेकिन उससे पहले यह सुनिश्चित करें‚ कि आपके द्वारा भरें गए आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि नहीं है।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप अपने आवेदन को सबमिट करके उसका प्रिंट उपने पास जरूर सुरक्षित रखें।
UP Police Computer Operator Recruitment 2024
UP Police Computer Operator Recruitment 2024

सारांश

आप सभी पाठको और सभी उम्मीदवारो को हमने इस लेख में विस्तार से UP Police Computer Operator Recruitment 2024 के बारे में बताया ताकि आप इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकें तथा

लेख के अन्त मे हम‚ आपसे उम्मीद करते है कि‚ आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईकशेयर व कमेंट करेंगे।

Direct Link ऑनलाइन आवेदन करें
कम्प्यूटर आपरेटर | प्रोग्रामर
कैंडिडेट लाॅगिन
आधिकारिक वेबसाइटअधिसूचना डाउनलोड करें
कम्प्यूटर आपरेटर | प्रोग्रामर
टेलिग्राम से जुडे़वाट्सएप से जुड़े

FAQs UP Police Computer Operator Recruitment :-

UP Police Computer Operator Age Limit क्या है?

up police Computer Operator 2024

न्यूनतम आयु -18 वर्ष
अधिकतम आयु – 28 वर्ष

UP Police Computer Operator Elegibility क्या है?

up police Computer Operator 2024

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में भौतिक विज्ञान और गणित के साथ उत्तीर्ण हो तथा ओ लेवल या समकक्ष।

UP Police Computer Operator Exam Date क्या है?

up police Computer Operator 2024

अभी जारी नही किया गया।

UP Police Computer Operator Age Limit क्या है?

up police Computer Operator 2024

न्यूनतम आयु -21 वर्ष
अधिकतम आयु – 30 वर्ष

UP Police Programmer Grade-II Elegibility क्या है?

up police Computer Operator 2024

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्‍यालय से किसी भी वर्ग मे स्नातक की डिग्री। NIELIT “A” लेवल उत्तीर्ण या कम्प्यूअर साइंस या आईटी या इलेक्ट्रॉनिक्स या पीजीडीसीए से बी०एससी की डिग्री होनी चाहिए।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment