UP Police Constable Exam Pattern 2024 Download

UP Police Constable Exam Pattern 2023-2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल पदो पर कुल 62244 रिक्त पदो पर भर्ती अधिसूचना जारी कर आनलाइन आवेदन शुरू हो गये है। परीक्षा तिथि 18/02/2024 निर्धारित की जा चुकी है।

UP Police Constable Exam Pattern 2024

यदि आप यूपी पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती होना चाहते है तो आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न (UP Police Constable Exam Pattern) की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए। इसलिए आज के इस लेख मे हम आपको UP Police Contable Exam Pattarn के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे‚ जिससे आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके और सरकारी नौकरी प्राप्त करके अपने माता–पिता का सपना पूरा करें।

आज के इस लेख के अन्तिम चरण में हम‚ उम्मीदवारो की सुविधा के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024 से सम्बन्धित जरूरी क्विक लिंक प्रदान करेंगे। आपको यह लेख कैसा लगा? हमे कमेंट करके अवश्य बताये और इस पोस्ट को दोस्तो को भी शेयर करे जो यूपी पुलिस की तैयारी कर रहे है।

UP Police Constable संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामUP Police Constable Recruitment 2024
भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB)
पद का नामयूपी पुलिस कांस्टेबल
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा की तिथि (संभावित)फरवरी‚ 2024
Mode of ExaminationOMR Based
पदों की संख्या60244 पद
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा‚ शारीरिक परीक्षा‚ मेडिकल आदि।
Pay ScalePay Band – 5200-20200/-
Grade Pay – 2000/-
Pay Matrix – Rs. 21700/-
श्रेणीLatest Jobs
अधिकारिक वेबसाइटhttps://uppbpb.gov.in

UP Police Constable Exam Pattern in Hindi

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024 : नीचे दिए गए तालिका के अनुसार ऑफलाइन OMR माध्यम में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा जिसमे 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक प्राप्त होंगे‚ परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। विषयानुसार प्रश्नो की संख्या और उनके अंक नीचे तालिका में दिए जा रहे है:-

SubjectsNo. of QuestionMarks
सामान्य ज्ञान
(General Knowledge)
3876
सामान्य हिंदी
(General Hindi)
3774
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता
(Numerical and Mental Ability)
3876
मानसिक अभिरूचि‚ बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता
(Mental Aptitude, I.Q. and Reasoning Ability)
3774
Total150300

Importent Point : UP Police Constable Exam Pattern

  • लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होगे‚
  • जो आफलाइन माध्यम OMR सीट पर जबाब देने होंगें‚
  • इस परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रश्न 2 अंक का होगा‚
  • परीक्षा कुल 300 अंको की होगी‚
  • परीक्षा 2 घंटे की होगी‚
  • 1/4 अंक (अर्थात 0.5 अंक) गलत उत्तर पर काटे जाएंगे‚
  • OMR तीन प्रति मे होगा–
    • मूल प्रति–बाह्य एजेन्सी
    • द्वितीय प्रति – बोर्ड तथा
    • तृतीय प्रति – अभ्यर्थी की होगी
  • नोट– अभ्यर्थी द्वारा मूल प्रति अपने साथ लेकर चले जाने पर उसका अभ्यर्थन स्वत: निरस्त समझा जाएगा।

UPP Constable Exam Pattern PDF

जो भी छात्र यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न PDF डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है या फिर आप नीचे दिए गए UP Police आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी UP Police Constable Exam Pattern को डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते है।

UP Police Constable recruitment से जुड़े महत्वपूर्ण लेख

1UP Police Constable Recruitment से महत्वपूर्ण जानकारी
2UP Police Constable सिलेबस
3UP Police Constable परीक्षा पैटर्न
UP Police Constable Exam Pattern
UP Police Constable Exam Pattern

सारांश

आप सभी पाठको और सभी उम्मीदवारो को हमने इस लेख में विस्तार से UP Police Constable Exam Patter 2023-2024 के बारे में बताया ताकि आप इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकें तथा

लेख के अन्त मे हम‚ आपसे उम्मीद करते है कि‚ आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईकशेयर व कमेंट करेंगे।

वाट्सएप चैनल से जुड़ेटेलिग्राम से जुडे़

UP Police Constable FAQs

UP Police Constable Pay Scale कितनी है?

up police Computer Operator 2024

Pay Band – 5200-20200/-
Grade Pay – 2000/-
Pay Matrix – Rs. 21700/-

UP Police Constable Age limit क्या है?

up police Computer Operator 2024

न्यूनतम आयु -18 वर्ष
अधिकतम आयु – (पुरूष) 22 वर्ष
अधिकतम आयु – (महिला) 25 वर्ष
आयु सीमा मे अन्य छूट मान्य।

UP Police Constable Height कितनी है?

up police Computer Operator 2024

Male (Gen/OBC/SC) – 168 CMS
Male (ST) – 160 CMS
Female (Gen/OBC/SC) – 152 CMS
Female (ST) – 147 CMS

UP Police Constable Elegibility क्या है?

up police Computer Operator 2024

कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण हो‚भारत का निवासी हो‚ DOEACC / NIELIT सोसाइटी से कम्प्यूटर में O Level Certificate/ प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि तक की सेवा की हो या NCC Certificate होना चाहिए आदि।

UP Police Constable Exam Date क्या है?

up police Computer Operator 2024

अभी जारी नही किया गया।

UP Police Constable Syllabus मे कौन कौन विषय सम्मिलित है?

up police Computer Operator 2024

1 – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
2- सामान्य हिन्दी (General Hindi)
3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability)
4. मानसिक अभिरूचि‚ बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता (Mental Aptitude, I.Q. and Reasoning Ability)

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment